Murali Ki Madhur Suna Do Taan – Radhe Krishna Bhajan

ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां,
मई हुतेरी प्रेम दीवानी, मुझको तू पहचान, मधुर सुना दो तां,
ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां,जब से तुम संग मैने अपने नैना जोड़ लिए है,
जब से तुम संग मैने अपने नैना जोड़ लिए ही,
क्या मैया क्या गोकुल सबसे रिश्ते तोड़ लिए है,
क्या मैया क्या गोकुल सबसे रिश्ते तोड़ लिए है,
तेरे मिलन को व्याकुल है काब्से मेरे प्राण, मधुर सुना दो तां,
ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां, सागर से भी गहरे मेरे प्रेम की गहराई,
सागर से भी गहरे मेरे प्रेम की गहराई,
लोक लाज कुल की बरिया ना साज धज मई तो आई,
लोक लाज कुल की बरिया ना साज धज मई तो आई,
मेरी प्रीत से ओह निर्मोही अब ना बनो अंजान, मधुर सुना दो तां,
ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां,मैया रूठी बाबुल रूठे कोई ना सुनत हुमारी,
मैया रूठी बाबुल रूठे कोई ना सुनत हुमारी,
तेरी प्रीत के कारण हो गया सारा जाग मोरा बैरी,
तेरी प्रीत के कारण हो गया सारा जाग मोरा बैरी,
किसकी शरण मेी जाो दुखिया ट्यू ही बता भगवान, मधुर सुना दो तां,
ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां, ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां,
ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां,
मई हुतेरी प्रेम दीवानी, मुझको तू पहचान, मधुर सुना दो तां,
ओह कान्हा अब तो मुरली की मधुर सुना दो तां,
मधुर सुना दो तां, मधुर सुना दो तां,
मधुर सुना दो तां, मधुर सुना दो तां,


See also  डमरू तेरा शिव शंकर डमरू वालिया तेरे डमरू दी मतवाली हो गई गोरा, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts