मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है लिरिक्स

Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai

मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है लिरिक्स (हिन्दी)

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम है,
महादेव के अवतार है।।

देखे वो हनुमान है।

सियाराम के कारज सँवारे,
लखन जी के प्राण उबारे,
राम जो सबके सहारे,
तुम बने उनके सहारे,
दुःख सिंधु से करे पार जो,
वो नाव तो हनुमान है,
मुश्किल करें आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है।।

जिस मुख में इनका नाम है,
चिंता की फिर क्या बात है,
भटके नहीं जग में कभी,
जो हाथ इनके हाथ है,
कर दे असंभव को भी संभव,
मंत्र वो हनुमान है,
मुश्किल करें आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है।।

मुश्किल करे आसान जो,
वो नाम तो हनुमान है,
ये बल के अतुलित धाम है,
महादेव के अवतार है।।

Singer Gaurav Verma

मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है Video

मुश्किल करे आसान जो वो नाम तो हनुमान है Video

Browse all bhajans by Gaurav Verma
See also  श्री राम की मस्ती में हर पल रहने वाले भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India