मुश्किलें क्या बढ़ाएगा बढ़ाने वाला भजन लिरिक्स

मुश्किलें क्या बढ़ाएगा बढ़ाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला।।


कितने कांटे बिछाने है,
बिछा लो राहों में,
रहता हूँ मैं तो,
मेरे श्याम की निगाहों में,
खुद ही कांटो में फसेगा,
अब फसाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला।।



कोई चिंता नहीं है,
ना ही अब फिकर कोई,
लाख तकलीफें चली आए,
नहीं डर कोई,
क्या मिटाएगा,
मेरी खुशियां मिटाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला।।



जब से जीवन की डोर,
इसके हाथ सौंपी है,
कोई उलझन किसी तरह की,
नहीं देखी है,
‘शर्मा’ को धरती से,
नभ पे बिठाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला।।



मुश्किलें क्या बढ़ाएगा बढ़ाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला,
है मेरा श्याम मेरा साथ निभाने वाला।।

Browse all bhajans by moon kailash
See also  मेरा साथी खाटूवाला है ना हिस्से आयी हार मेरे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts