मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन लिरिक्स

Musibat Me Sathi Shyam Sarkar Tha

मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: सौ साल पहले।

मुसीबत में साथी,
श्याम सरकार था,
श्याम सरकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।

लाचार था टुकड़ों को,
मैं दर दर फिरता मारा मारा,
जिनको अपना समझा,
सभी अपनों ने किया किनारा,
श्याम पे भरोसा मेरा,
तब भी बरकरार था,
तब भी बरकरार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।

जीवन नैया मेरी,
भवर में खाये डगमग डोले,
बड़ी दूर किनारा था,
फंसी लहरों में खाये हिचकोले,
एक ही सहारा श्याम,
नाम पतवार था,
नाम पतवार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।

जब बाबा कृपा करें
अमावस बन जाए पूरणमासी,
दर्शन की आस लिए,
श्याम दर खड़ा कृष्ण बृजवासी,
तेरा गुणगान मेरा,
यही कारोबार था,
यही कारोबार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।

मुसीबत में साथी,
श्याम सरकार था,
श्याम सरकार था,
आज भी है और कल भी रहेगा।।

मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन Video

मुसीबत में साथी श्याम सरकार था भजन Video

Browse all bhajans by Shivam Sharma
See also  अंजनी के लाला हमने तुमसे ये अरज लगाई बेगा सा करलो सुनाई, म्हारी बेगा सा करलो सुनाई Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India