ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते है लिरिक्स

Na Jane Kaun Se Gun Par Daya Nidhi Jaate Hain

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते है लिरिक्स (हिन्दी)

ना जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है।

दोहा प्रबल प्रेम के पाले पड़कर,
प्रभु को नियम बदलते देखा,
अपना मान टले टल जाये,
पर भक्त का मान ना टलते देखा।

ना जाने कौन सें गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है,
यही हरि भक्त कहते है,
यही सदग्रंथ गाते है।।

नही स्वीकार करते है,
निमंत्रण नृप दुर्योधन का,
विदुर के घर पहुंचकर,
भोग छिलको का लगाते है।
ना जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है,
यही हरि भक्त कहते है,
यही सदग्रंथ गाते है।।

ना आये मधुपुरी से गोपियो की,
दुख व्यथा सुनकर,
द्रोपदी के बुलाने पर,
द्वारिका से दौड़े आते है,
न जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है,
यही हरि भक्त कहते है,
यही सदग्रंथ गाते है।।

न रोये बन गमन सुनकर,
पिता की वेदनाओ पर,
लिटाकर गिद्ध को निज गोद,
में आंसू बहाते है,
न जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है,
यही हरि भक्त कहते है,
यही सदग्रंथ गाते है।।

कठिनता से चरण धोकर,
मिले जो बिन्दु विधि हर को,
वो चरणोदक स्वयं जाकर,
केवट के घर लुटाते है,
न जाने कौन से गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है,
यही हरि भक्त कहते है,
यही सदग्रंथ गाते है।।

See also  बाबोसा के चरणों में खुशियों का डेरा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ना जाने कौन सें गुण पर,
दयानिधि रीझ जाते है,
यही हरि भक्त कहते है,
यही सदग्रंथ गाते है।।

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते है Video

ना जाने कौन से गुण पर दयानिधि रीझ जाते है Video

Browse all bhajans by Pandit Pawan Tiwari

Browse Temples in India