ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से घबरा कर के छोडूंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से घबरा कर के छोडूंगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से घबरा कर के छोडूंगा लिरिक्स

Na Yu Ghanshyam Tumko Dukh Se Ghabra Kar Ke Chodunga

ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से घबरा कर के छोडूंगा लिरिक्स (हिन्दी)

ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
जो छोडूंगा तो कुछ मैं भी,
तमाशा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम।।

अगर था छोड़ना मुझको,
तो फिर क्यूं हाथ पकड़ा था,
जो अब छोड़ा तो मैं जाने,
ना क्या क्या करके छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम।।

मेरी रुस्वाइयाँ देखो,
मजे से शौक से देखो,
तुम्हें भी मैं सरे बाजार,
रुसवा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम।।

तुम्हें है नाज ये बेदर्द,
रहता है तुम्हारा दिल,
मैं उस बेदर्द दिल में दर्द,
पैदा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम।।

निकाला तुमने अपने दिल के,
जिस घर से उसी घर पर,
अगर द्रग बिन्दु’ जिंदा है तो,
कब्जा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम।।

ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
जो छोडूंगा तो कुछ मैं भी,
तमाशा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम तुमको दुःख से,
घबरा कर के छोडूंगा,
ना यूं घनश्याम।।

See also  सुध बिसरा गया मोरी रे सुध बिसरा गया मोरी Lyrics Bhajans Bhakti Songs

स्वर श्री राजेश्वरानंद जी महाराज।

ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से घबरा कर के छोडूंगा Video

ना यूँ घनश्याम तुमको दुःख से घबरा कर के छोडूंगा Video

Browse all bhajans by Pujya Rajeshwaranand Ji

Browse Temples in India

Recent Posts