नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन लिरिक्स

Nain Lade Khatu Wale Shyam Se

नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन लिरिक्स (हिन्दी)

ऐ री सखी,
नैन लड़े खाटू वाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से।।

एक रात श्याम मेरे,
सपने में आये,
ऐसा लगा मुझको,
पास अपने बिठाये,
हंस हंस के बातें कहीं,
हाय रे इतने प्यार से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से।।

सोच रही थी मैं कभी,
खाटू धाम जाएँ,
हाल ए दिल अपना मेरे,
श्याम को सुनाएँ,
दिल की लगी दिल ही जाने,
जीते जी या हार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से।।

देते मेरे खाटू श्याम,
हारे को सहारे,
सुनो रघुवीर ज़रा,
बैठो तो किनारे,
मिलजुल के भजन करें,
आओ सुध बिसार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से।।

ऐ री सखी,
नैन लड़े खाटू वाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से।।

नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन Video

नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन Video

See also  प्यारो लागे बड़ो प्यारो लागे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by Pooja Golhani

Browse Temples in India