नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार Lyrics

guruji meri pooja karo swikaar

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार Lyrics in Hindi

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं ।
आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥

सुन लो हमारी अर्जी, मुझ को कुछ ज्ञान दो,
जीवन को जीना सीखूं ऐसा वरदान दो ।
सूरज सी शान पाऊं, चंदा सा मान पाऊं,
इतना सा देदो उपहार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार ॥

मैं तो निर्गुणिया हूँ, बस इतनी सी बात है,
मेरे जीवन की डोरी अब तेरे हाथ है ।
थोडा सा गुण मिल जाए, निर्धन को धन मिल जाए,

See also  भर पिचकारी बिहारी डारी मार गयो री | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Download PDF (नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार )

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार

Download PDF: नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार Lyrics

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार Lyrics Transliteration (English)

nanha sa phool hoon main, charanon kee dhul hoon main .
aaya hoon main to tere dvaar, guru jee meree pooja karo sveekaar .

sun lo hamaaree arjee, mujh ko kuchh gyaan do,
jeevan ko jeena seekhoon aisa varadaan do .
sooraj see shaan paoon, chanda sa maan paoon,
itana sa dedo upahaar, guru jee meree pooja karo sveekaar .

main to nirguniya hoon, bas itanee see baat hai,
mere jeevan kee doree ab tere haath hai .
thoda sa gun mil jae, nirdhan ko dhan mil jae,

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार Video

नन्हा सा फूल हूँ मैं, चरणों की धुल हूँ मैं । आया हूँ मैं तो तेरे द्वार, गुरु जी मेरी पूजा करो स्वीकार Video

Browse all bhajans by Prachi Devi Ji

Browse Temples in India

Recent Posts