ओ खाटू वाले सांवरिया है तू तो मेरा मन बसिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओ खाटू वाले सांवरिया है तू तो मेरा मन बसिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओ खाटू वाले सांवरिया है तू तो मेरा मन बसिया लिरिक्स

O Khatu Wale Sawariya Hai Tu To Mera Man Basiya

ओ खाटू वाले सांवरिया है तू तो मेरा मन बसिया लिरिक्स (हिन्दी)

दिल की बातें दिल ही जाने,
या तू बाबा जाने,
देख के चेहरा दर्द दिलों का,
एक तू ही पहचाने,
तेरे होते कब तक ठोकर,
दर दर की मैं खाऊं,
हाल ए दिल सब तुझको पता है,
मैं क्या क्या तुझे समझाऊं,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया,
ओ खाटु वाले साँवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया।।


भीड़ भरी इस दुनिया में,
मैंने खुद को तन्हा पाया,
अच्छे वक़्त के साथी सभी हैं,
दौर ये ऐसा आया,
दौर ये ऐसा आया,
बिन मतलब के एक तू ही,
दिल से रिश्तो को निभाए,
आवाज़ जो भगत लगाए,
तू दौड़ा दौड़ा आए,
ओ खाटु वाले साँवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया।।


मैं तो अपना सब कुछ बाबा,
तुमको ही बस मानू,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
मैं तो इतना जानू,
मैं तो इतना जानू,
अब इस दुनिया की बाबा,
परवाह नहीं है मुझको,
मैंने जबसे अपना मालिक,
अब मान लिया है तुझको,
ओ खाटु वाले साँवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया।।


जीवन की इस दुश्वारी में,
दिल ये चैन न पाए,
तेरे हाथ में डोर है मेरी,
लाज ना जाने पाए,
लाज ना जाने पाए,
गिन्नी को तेरा भरोसा,
दूजा ना कोई सहारा,
कुंदन ये कहता हक़ से,
ये श्याम है हमारा,
ओ खाटु वाले साँवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया।।

See also  बार बार सतगुरू समझावे ऐसो अवसर बहुरि न आवे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs


दिल की बातें दिल ही जाने,
या तू बाबा जाने,
देख के चेहरा दर्द दिलों का,
एक तू ही पहचाने,
तेरे होते कब तक ठोकर,
दर दर की मैं खाऊं,
हाल ए दिल सब तुझको पता है,
मैं क्या क्या तुझे समझाऊं,
ओ खाटू वाले सांवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया,
ओ खाटु वाले साँवरिया,
है तू तो मेरा मन बसिया।।

ओ खाटू वाले सांवरिया है तू तो मेरा मन बसिया Video

ओ खाटू वाले सांवरिया है तू तो मेरा मन बसिया Video

Song: O Khatuwale Sanwariya
Singer: Ginny Kaur
Lyricist: Kundan Akela
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)
Recording: Yuki Studio
DOP: Anil Kumar (AP Films)
Editor: Shravan Kumar
Category: Hindi Devotional (Khatu Shyam Bhajan)
Producers: Ramit Mathur
Label: Yuki

Browse all bhajans by Ginny Kaur

Browse Temples in India

Recent Posts