ओ मेरे बाबा रूणिचा के बाबा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओ मेरे बाबा रूणिचा के बाबा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओ मेरे बाबा रूणिचा के बाबा भजन लिरिक्स

O Mere Baba Runicha Ke Baba

ओ मेरे बाबा रूणिचा के बाबा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

ओ मेरे बाबा,
रूणिचा के बाबा,
दर्शन करने आया,
तेरे दर पे ओ बाबा,
जब तक तुम्हारे दर,
बाबा आता नही,
तब तक ओ बाबा,
मेरे मन को चैन,
पडता नही।।

जो भी दर आता,
वो तेरा बन जाता है,
तेरे दर से ना कोई,
खाली जाता है,
तेरा दरबार बाबा,
जग से निराला,
सारे देवो मे बाबा,
देव निराला,
बाबा बाबा रामदेव बाबा,
जब तक तुम्हारे दर,
बाबा आता नही,
तब तक ओ बाबा,
मेरे मन को चैन,
पडता नही।।

मेरा बाबा तो भक्तो,
तारने वाला है,
डुबती नैया को,
पार लगाने वाला हैं,
सेठ बोहीताराम की नैय्या,
जब डगमगाई,
रामदेव बाबा ने ही,
पार लगाई,
बाबा बाबा रामदेव बाबा,
जब तक तुम्हारे दर,
बाबा आता नही,
तब तक ओ बाबा,
मेरे मन को चैन,
पडता नही।।

मेरे तो बाबा बस,
तुम सहारा हो,
दिनेश शर्मा के बस,
तुम सहारा हो,
मेरे हृदय मे तुम ही,
समाये हो,
तेरा ही नाम,
सुबह शाम रटता हु,
तेरा ही नाम लिए,
काम करता हु,
बाबा बाबा रामदेव बाबा,
जब तक तुम्हारे दर,
बाबा आता नही,
तब तक ओ बाबा,
मेरे मन को चैन,
पडता नही।।

ओ मेरे बाबा,
रूणिचा के बाबा,
दर्शन करने आया,
तेरे दर पे ओ बाबा,
जब तक तुम्हारे दर,
बाबा आता नही,
तब तक ओ बाबा,
मेरे मन को चैन,
पडता नही।।

See also  अब तो आओ धनुष के धारी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गीत एवं स्वर दिनेश शर्मा।

ओ मेरे बाबा रूणिचा के बाबा भजन Video

ओ मेरे बाबा रूणिचा के बाबा भजन Video

Browse all bhajans by dinesh sharma

Browse Temples in India