ओ मोरछड़ी वाले कब तक तेरी राह तकूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओ मोरछड़ी वाले कब तक तेरी राह तकूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओ मोरछड़ी वाले कब तक तेरी राह तकूँ लिरिक्स

O Morchadi Wale Kab Tak Teri Raah Taku

ओ मोरछड़ी वाले कब तक तेरी राह तकूँ लिरिक्स (हिन्दी)

ओ मोरछड़ी वाले,
कब तक तेरी राह तकूँ,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू।।

कैसे कहूं तुझे,
कितना मैं चाहूँ,
हर पल मैं बाबा,
तुम्ही को बुलाऊँ,
तुम बिन जिया मोरा,
लागे कहीं ना,
चरणों से तेरे,
कहीं नहीं जाऊं,
ओ शीश के दानी मेरे,
तेरी खातिर आया हूँ,
बिगड़ी बनादे बाबा,
हारे का सहारा तू,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू।।

रींगस के कण कण में,
तुम्ही हो समाये,
भक्तों के दिल में,
तुम्ही हो बसाये,
आता रहूँगा,
वादा है मेरा,
जब जब तू मुझको,
खाटू बुलाये,
दिन भर तुम साथ मेरे,
सपनो में भी आया करो,
किस्मत बना दे बाबा,
हारे का सहारा तू,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू।।

ओ मोरछड़ी वाले,
कब तक तेरी राह तकूँ,
लाज बचा ले बाबा,
हारे का सहारा तू।।

ओ मोरछड़ी वाले कब तक तेरी राह तकूँ Video

ओ मोरछड़ी वाले कब तक तेरी राह तकूँ Video

Browse all bhajans by Arihant Kankariya
See also  कलयुग के अवतारी हमें तेरा सहारा है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts