ओढ़ ली जिसने चुनरिया दादी तेरे नाम की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओढ़ ली जिसने चुनरिया दादी तेरे नाम की Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओढ़ ली जिसने चुनरिया दादी तेरे नाम की लिरिक्स

Odh Li Jisne Chunariya Dadi Tere Naam Ki

ओढ़ ली जिसने चुनरिया दादी तेरे नाम की लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज सांवरी सूरत पे मोहन।

ओढ़ ली जिसने चुनरिया,
दादी तेरे नाम की,
नींद में भी वो तो गाए,
जय हो झुंझणधाम की।।

देख लो दादी का जादू,
सर पे चढ़कर बोलता,
फेरता रहता है माला,
चिंता ना किसी काम की,
ओढ़ ली जिसने चुनरियाँ,
दादी तेरे नाम की।।

दादी की भक्ति में ऐसा,
वो दीवाना हो गया,
सपने में भी माँ को पुकारे,
ऐसी है दीवानगी,
ओढ़ ली जिसने चुनरियाँ,
दादी तेरे नाम की।।

रात दिन होंठों पे चर्चा,
दादी के दरबार की,
करता रहता है बड़ाई,
दादी जी के शान की,
ओढ़ ली जिसने चुनरियाँ,
दादी तेरे नाम की।।

खुद पे है अभिमान क्योकि,
ऐसी माँ का लाडला,
जी रहा बनवारी देखो,
जिंदगी आराम की,
ओढ़ ली जिसने चुनरियाँ,
दादी तेरे नाम की।।

ओढ़ ली जिसने चुनरिया,
दादी तेरे नाम की,
नींद में भी वो तो गाए,
जय हो झुंझणधाम की।।

Singer Saurabh / Keshav Madhukar

ओढ़ ली जिसने चुनरिया दादी तेरे नाम की Video

ओढ़ ली जिसने चुनरिया दादी तेरे नाम की Video

Browse all bhajans by Saurabh & Keshav Madhukar
See also  गुरुवर तुमसे इतना कहना चरणों में तुम्हरे रहना Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts