पहले गजानन तुमको नमन भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
पहले गजानन तुमको नमन भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पहले गजानन तुमको नमन भजन लिरिक्स

Pahle Gajanan Tumko Naman

पहले गजानन तुमको नमन भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज बहुत प्यार करते है।

पहले गजानन तुमको नमन,
गौरी के लाला हो,
गौरी के लाला हो,
शंकर सुवन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

देवों में देव बड़े तुम ही प्रथम हो,
सभी तुमको पूजे सुंदर परम हो,
निर्धन को देते हो,
निर्धन को देते हो,
तुम स्वामी धन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

मस्तक सोहे सिंदूर निराला,
कर में त्रिशूल गल मोतियों की माला,
लड्डुओं का भोग लगे,
लड्डुओं का भोग लगे,
करें सेवा संत,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

शीश मुकुट छत्र मूसे की सवारी,
दया के हो सागर चार भुजा धारी,
एकदंत लंबोदर,
एकदंत लंबोदर,
हो गज बदन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

अंधन को आंखें कोड़ीन को काया,
देते हो सबको बाझान को छाया,
दुखियों की करते हो,
दुखियों की करते हो,
बाधा हरण,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

बुद्धि ज्ञान पाऊं सदा रहु शरण में,
ये धर्मेंद्र दास तुम्हारी शरण में,
निस दिन मैं करता हूं,
निस दिन में करता हूं,
तुम्हारा भजन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

पहले गजानन तुमको नमन,
गौरी के लाला हो,
गौरी के लाला हो,
शंकर सुवन,
पहलें गजानन तुमको नमन।।

प्रेषक धर्मेंद्र दास वर्मा।

पहले गजानन तुमको नमन भजन Video

पहले गजानन तुमको नमन भजन Video

Browse all bhajans by Ramprit Visvkarama
See also  रे राधा तने कहा लगा दी देर | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts