Palke Hi Palke
Palke Hi Palke

Palke Hi Palke

पलकें ही पलकें बिछायेंगे,
जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे,॥

हम तो हैं कान्हां के जन्मों से दीवाने रे॥
मीठे-मीठे भजन सुनाएंगे, 
जिस दिन श्याम….

घर का कोना-कोना, मैंने फूलों से सजाया,
बन्दरवार बन्धार्इ, घी का दीप जलाया,
प्रेमीजनों को बुलाएंगे, 
जिस दिन श्याम….

गंगाजल की झारी, प्रभु के चरण पखारूँ
भोग लगाऊं लाड़ लगाऊं, आरती उतारूं
खुशबू ही खुशबू उड़ायेंगे,
जिस दिन श्याम…

अब तो लग्न एक ही मोहन, प्रेम सुधा बरसादे
जन्म-जन्म की मैली चादर, अपने रंग रंगा दे,
जीवन को जीवन बनायेंगे, 
जिस दिन श्याम…

नटवर नागर नन्द का लाला, मुरली मधुर बजावे,
नन्दू प्रेमी नाच नाचकर, गिरधर को रिझावे,
नैनों से नैना मिलायेंगे,
जिस दिन श्याम…

See also  Sansar Mein Koi Tujh Sa nahi Hai By Param Shradhey Shri Nand kishore Sharma Nandu Bhaiya Ji

Browse Temples in India