पलकों का घर तैयार सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
पलकों का घर तैयार सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पलकों का घर तैयार सांवरे भजन लिरिक्स

Palko Ka Ghar Taiyar Saware

पलकों का घर तैयार सांवरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

पलकों का घर तैयार सांवरे,
पलको का घर तैयार साँवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतजार साँवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतजार साँवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।।

आँखों के असुवन जल से,
तेरे चरण पखारूंगा मैं,
पलको की कंघी से तेरे,
बाल सवारूँगा मैं,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
मौका सेवा का दे एक बार सांवरे,
पलको का घर तैयार साँवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।।

पुतली के दरवाजे ऊपर,
पलको का है पहरा,
प्रेम है ये निस्वार्थ हमारा,
सागर सा है गहरा,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
हम तेरे हुए तलबगार सांवरे,
पलको का घर तैयार साँवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।।

बड़े भाव से बड़े चाव से,
तेरा लाढ़ करेंगे,
जहाँ रखोगे कदम कन्हैया,
वही पे हाथ रखेंगे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
ख्वाहिश पूरी करो एक बार सांवरे,
पलको का घर तैयार साँवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।।

महलों जैसे ठाठ नहीं,
घर देखने तो आओ,
रहना ना चाहो कम से कम,
आजमाने तो आओ,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
मोहित दिल से करे मनुहार सांवरे,
पलको का घर तैयार साँवरे,
मेरी पलकों का घर तैयार सांवरे।।

पलकों का घर तैयार सांवरे,
पलको का घर तैयार साँवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतजार सांवरे,
मेरी अँखियाँ करे इंतजार साँवरे,
पलकों का घर तैयार सांवरे।।

Singer : Kumar Deepak

पलकों का घर तैयार सांवरे भजन Video

पलकों का घर तैयार सांवरे भजन Video

See also  मन में बसाकर तेरी मूर्ति उतारू में गिरधर तेरी आरती Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Kumar Deepak

Browse Temples in India