पाना चाहे श्याम तो बन चरणों का दास Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
पाना चाहे श्याम तो बन चरणों का दास Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पाना चाहे श्याम तो बन चरणों का दास लिरिक्स

Pana Chahe Shyam To Ban Charno Ka Das

पाना चाहे श्याम तो बन चरणों का दास लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: देना हो तो दीजिये।

पाना चाहे श्याम तो,
बन चरणों का दास,
पानी पानी कहने से,
पानी पानी कहने से,
नहीं बुझे किसी की प्यास,
पाना चाहें श्याम तो,
बन चरणों का दास।।

भक्तों के वश में रहता है,
वो जग का पालनहारा,
दीन भाव से मांग मिलेगा,
इस दुनिया का सुख सारा,
जो श्याम के दर पे मांगे,
जो श्याम के दर पे मांगे,
वो लौटे नहीं निराश,
पाना चाहें श्याम तो,
बन चरणों का दास।।

अपने दो आंसू छलकाकर,
जो भी उसे बुलाएगा,
इतना हल्का है आंसू की,
बूंदो में बह जाएगा,
अपने भक्तों के दुख का,
अपने भक्तों के दुख का,
है उसको भी अहसास,
पाना चाहें श्याम तो,
बन चरणों का दास।।

नहीं किसी का मीत यहाँ तू,
कोई मीत ना तेरा है,
सभी मुसाफिर इक मंजिल के,
दुनिया रेन बसेरा है,
कुछ चले गए कुछ आए,
कुछ चले गए कुछ आए,
ना सदा करेंगे वास,
पाना चाहें श्याम तो,
बन चरणों का दास।।

वो दाता मैं दीन भिखारी,
मैं क्यों उससे शरमाऊं,
मुझको जब भी पड़े जरुरत,
मांगने उससे ही जाऊं,
गजेसिंह श्याम मन भाए,
गजेसिंह श्याम मन भाए,
ये जग नहीं आए रास,
पाना चाहें श्याम तो,
बन चरणों का दास।।

पाना चाहे श्याम तो,
बन चरणों का दास,
पानी पानी कहने से,
पानी पानी कहने से,
नहीं बुझे किसी की प्यास,
पाना चाहें श्याम तो,
बन चरणों का दास।।

See also  मैं सेवक तेरे चरणों का मोल नहीं है मेरे कर्मो का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पाना चाहे श्याम तो बन चरणों का दास Video

पाना चाहे श्याम तो बन चरणों का दास Video

Browse all bhajans by Harsh Taneja

Browse Temples in India

Recent Posts