फागण का मेला आ गया मेरे श्याम का मेला आ गया लिरिक्स

श्याम प्रेमियों के ऊपर,
एक नशा अजब सा छा गया,
फागण का मेला आ गया,
मेरे श्याम का मेला आ गया।।



श्याम मिलन की व्याकुलता में,
छोड़ के अपना सारा काम,
मस्ती में मस्तानों की ये,
चली टोलियाँ खाटू धाम,
ऐसा लगता है इन सबको,
ऐसा लगता है इन सबको,
श्याम संदेसा आ गया,
फागुण का मेला आ गया,
मेरे श्याम का मेला आ गया।।



ऐसा है मेरे श्याम का जादू,
चढ़के नही उतरता है,
कोई पैदल कोई देखो,
पेट पलनिया चलता है,
हर बाबा का प्रेमी देखो,
हर बाबा का प्रेमी देखो,
श्याम ध्वजा लहरा गया,
फागुण का मेला आ गया,
मेरे श्याम का मेला आ गया।।



धूम मची फागण की,
मौसम रंग रंगीला आया है,
श्याम प्रभु ने अपने रंग में,
रंगने खाटू बुलाया है,
प्रेम श्याम का प्रेमियों की,
प्रेम श्याम का प्रेमियों की,
नस नस में समा गया,
फागुण का मेला आ गया,
मेरे श्याम का मेला आ गया।।



इंतजार अब ख़तम हो गया,
इस फागण के मेले का,
ठाना है ‘संजय’ ने मन में,
होली खाटू खेलेगा,
चलो बुलावा श्याम धणी का,
चलो बुलावा श्याम धणी का,
तेरा भी ‘कुंदन’ आ गया,
फागुण का मेला आ गया,
मेरे श्याम का मेला आ गया।।



श्याम प्रेमियों के ऊपर,
एक नशा अजब सा छा गया,
फागण का मेला आ गया,
मेरे श्याम का मेला आ गया।।

Browse all bhajans by Saurabh Madhukar
See also  नए साल का करो स्वागत सांवरिया के संग | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India