प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है लिरिक्स

Prabhu Parshwa Tera Darbar

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है लिरिक्स (हिन्दी)

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखकर दादा,
मुझे चैन आता है,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।

तेरे मुखड़े पे है नूर,
बरसे नेनो से अमीरस धार,
जिसे देख चाँद शरमाये,
ऐसा सजा मेरा दातार,
तेरी आंगिया में हीरा लाल,
शीश मुकुट तिलक है भाल,
लट धुंघराली गोरे गाल,
तेरे गल मोतियन की माल,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।

तेरे दिव्य स्वरूप का दादा,
मैं कैसे करू बखान,
जब जब भी देखे तुझको,
तेरा रूप भुलाये भान,
मेरे तुमसे जुड़े ये तार,
तुझे दिल मे लेऊँ उतार,
तेरा सूरज ओ दिलबर,
तुझे हरपल रहा निहार,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखकर दादा,
मुझे चैन आता है,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।

गायक सूरज राठौर सुमेरपुर (राज.)।
लेखक / प्रेषक दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है Video

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है Video

Browse all bhajans by Suraj Rathore
See also  हो बाबा रे आजा रे, हो बाबा रे आजा रे मुझे कुछ हो रहा हैं, भक्त ये रो रहा हैं Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts