प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो भजन लिरिक्स

Prabhu Tum Anu Se Bhi Sukshma Ho

प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो भजन लिरिक्स (हिन्दी)

देखे रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने।

प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो,
प्रभु तुम गगन से विशाल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

हर दिल में तेरा धाम है,
और न्याय ही तेरा काम है,
सबसे बड़ा तेरा नाम है,
जगनाथ हो जगपाल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

तुम साधको की हो साधना,
या उपासको की उपासना,
किसी भक्त की मृदु भावना,
या किसी कवि का खयाल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

मिले सूर्य को तेरी रोशनी,
खिले चांद में तेरी चांदनी,
सब पर दया तेरी पावनी,
प्रभु तुम तो दीन दयाल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

तुझ पर किसी का ना जोर है,
तेरा राज्य ही सभी ओर है,
तेरे हाथ सबकी ही डोर है,
तुम्ही जिन्दगी तुम्ही काल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

जो खत्म ना हो वो किताब हो,
बेशुमार हो बेहिसाब हो,
जिस का कहीं ना जवाब हो,
उलझा हुआ वो सवाल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

कोई नर तुझे न रिझा सका,
तेरा पार कोई न पा सका,
न पथिक वो गीत ही गा सका,
जिसमें तेरा सुर ताल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

See also  लेले हरि को नाम जगत में भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो,
प्रभु तुम गगन से विशाल हो,
मैं मिसाल दूँ तुम्हे कौनसी,
दुनिया में तुम बेमिसाल हो।।

गायक धीरज कांत।

प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो भजन Video

प्रभु तुम अणु से भी सूक्ष्म हो भजन Video

Browse all bhajans by Dhiraj Kant

Browse Temples in India

Recent Posts