प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार लिरिक्स

Premiyon Ki Naiya Ka Baba Khevanhar

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरे सर पे रख दो बाबा।

प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
नैया होती है पार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार।।

आते संकट बहुत मगर वो,
सारे ही टल जाते है,
जिसने टेर लगाई बाबा,
नील चढ़कर आते है,
श्याम के चाकर है जो.
श्याम के चाकर है जो.
कभी होते ना लाचार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार।।

मन की आँखों से देखो तो,
श्याम सामने दीखता है,
भक्तो की तकदीरें बाबा,
खुद हाथों से लिखता है,
कमी नहीं पड़ती है,
कमी नहीं पड़ती है,
इतना देता दातार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार।।

दिल के दरवाजे तो खोलो,
बाबा अंदर आएगा,
चोखानी ये बड़ा दयालु,
सखा तेरा बन जाएगा,
प्रेम बढ़ा ले इनसे,
तू प्रेम बढ़ा ले इनसे,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार।।

प्रेमियों की नैया का,
बाबा खेवनहार,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
मेरी नाव कभी ना डूबे,
नैया होती है पार,
प्रेमियो की नैया का,
श्याम ही खेवनहार।।

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार Video

प्रेमियों की नैया का बाबा खेवनहार Video

Browse all bhajans by Sumit Marodiya
See also  राधा रानी दे मिलने नु Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts