राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स

Raho Me Phool Bichaungi

राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स (हिन्दी)

राहों में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
जब राम मेरे घर आएंगे,
सियाराम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

मैं चुन चुन कलियाँ लाऊंगी,
हाथों से हार बनाऊँगी,
मैं उनको हार पहनाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

मैं चन्दन चौकी बिछाऊँगी,
फूलों से उसे सजाऊंगी,
मैं प्रेम से उन्हें बिठाउंगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

मैं छप्पन भोग बनाउंगी,
हाथों से उन्हें खिलाऊंगी,
मैं प्रेम से उन्हें खिलाऊंगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

मैं रो रो उन्हें मनाऊंगी,
गा गा कर उन्हें सुनाऊँगी,
मैं अपना हाल बताउंगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

मैं फूलों की सेज बिछाऊँगी,
झालर का तकिया लगाउंगी,
मैं उनके चरण दबाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

राहों में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे,
जब राम मेरे घर आएंगे,
सियाराम मेरे घर आएंगे,
राहो में फूल बिछाऊँगी,
जब राम मेरे घर आएंगे।।

Singer Upasana Mehta

राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे Video

राहों में फूल बिछाऊँगी जब राम मेरे घर आएंगे Video

See also  अभी लाखों हैं इस में कमी पर टू जो खड़ा, Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India

Recent Posts