राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे लिरिक्स

Ram Tere Naam Se Pani Me Patthar Ter Rahe

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे लिरिक्स (हिन्दी)

राम तेरे नाम से,
पानी में पत्थर तेर रहे,
देवता सारे खड़े है,
तेरी लीला देख रहे।।

पल भर में ही तूने,
राम सेतु बनाया है,
फिर भी तेरी महिमा को,
रावण जान न पाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

अंगद को दी है शक्ति,
उसने ऐसा पैर जमाया है,
लंकापति खुद आया,
पर उसको हिला न पाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

बजरंग को दी है भक्ति,
उसने माँ का पता लगाया है,
लंका में जाकर के उसने,
लंका को जलाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

वचन दिया जो पिता को,
वो वचन तूने निभाया है,
वचनो का रखना मान,
प्रभु तूने ही सिखाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

शबरी के खाये बेर,
तूने उसका मान बढ़ाया है,
अपने भक्तो को तूने,
भक्ति का ज्ञान कराया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

रावण ने हर ली सीता,
तूने रावण को हराया है,
पल में किया ढेर,
तूने ऐसा बाण चलाया है,
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

क्या करू गुणगान प्रभु,
ऐसी तेरी माया है,
तेरी माया को भगवन,
कोई समझ नहीं पाया है
राम तेरे नाम सें,
पानी में पत्थर तेर रहे।।

See also  Rama Ho Rama Ho Rama Ho Rama Ram Rama Ho Rama Ho Rama Ho Rama Rama Lyrics Bhajans Bhakti Songs

राम तेरे नाम से,
पानी में पत्थर तेर रहे,
देवता सारे खड़े है,
तेरी लीला देख रहे।।

Upload By Priyanjay Ke Shyam Bhajan

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे Video

राम तेरे नाम से पानी में पत्थर तेर रहे Video

Browse all bhajans by Priyanjay Ke Shyam Bhajan

Browse Temples in India

Recent Posts