राम व्याकुल पूछें लखन से मेरी सीता कहां खो गई है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
राम व्याकुल पूछें लखन से मेरी सीता कहां खो गई है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

राम व्याकुल पूछें लखन से मेरी सीता कहां खो गई है लिरिक्स

Ram Vyakul Puche Lakhan Se Meri Sita Kahan Kho Gayi Hai

राम व्याकुल पूछें लखन से मेरी सीता कहां खो गई है लिरिक्स (हिन्दी)

राम व्याकुल पूछें लखन से,
मेरी सीता कहां खो गई है,
पंचवटी में घटी एक घटना,
मेरी सीता कहां खो गई है।।

दश दिशाओं से भी पूछ रहे है,
मेरी सीता को देखें कोई क्या,
पेड़ पौधे और पक्षियों से पूछें,
जाते सीता को देखें कोई क्या,
जाते सीता को देखे कोई क्या,
कोई बता ना रहा रघुवर को,
वन में भाई दोनों रो रहे हैं,
राम व्याकुल पूछे लखन से,
मेरी सीता कहां खो गई है।।

आगे जाकर जटायु को देखा,
लड़ते लड़ते वो घायल पड़ा था,
छल से सीता को हर लिया है रावण,
घटनाएं सब उसने सुनाई,
घटनाएं सब उसने सुनाई,
उस पापी को करना प्रभु दंडित,
मैंने सारा पता दे दिया है,
मेरी सीता कहां खो गई है।।

राम व्याकुल पूछें लखन से,
मेरी सीता कहां खो गई है,
पंचवटी में घटी एक घटना,
मेरी सीता कहां खो गई है।।

राम व्याकुल पूछें लखन से मेरी सीता कहां खो गई है Video

राम व्याकुल पूछें लखन से मेरी सीता कहां खो गई है Video

स्वर महेश कुमार मोनू।

Browse all bhajans by Mahesh Kumar Monu
See also  बोल कागा बोल मेरे राम कब आएंगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India