रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार लिरिक्स

Rang Rangile Hai Rasik Raisile Hai Radha Raman Sarkar

रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज घर से निकलते ही।

रंग रंगीले है,
रसिक रसीले है,
राधा रमण सरकार,
राधा राधा राधारमणा,
राधारमणा मेरे मनमोहना।।

मोर को पंख धरे सर उपर,
बाँधी लट पटी पाग,
श्याम सलोनी सूरत देख के,
जाग उठे मेरे भाग,
कानन कुण्डल नक बेसर सोहे,
गल फूलन के हार,
रंग रंगीले हैं,
रसिक रसीले हैं,
राधा रमण सरकार,
राधा राधा राधारमणा,
राधारमणा मेरे मनमोहना।।

मधुर मधुर याकि मंद मुस्कनिया,
अधरन पान की लाली,
नटवर वेश कुंचित केश,
घुंघराली लट कारी,
चपल नयन याके ऐसे लागे है,
जैसे तिरछी कटार,
रंग रंगीले हैं,
रसिक रसीले हैं,
राधा रमण सरकार,
राधा राधा राधारमणा,
राधारमणा मेरे मनमोहना।।

राधारमण सारे जग पर तुमने,
ऐसा जादू डाला,
एक झलक जो देखे तेरी,
वो पागल कर डाला,
मनबसिया रंगरसिया तुम पर,
चित्र विचित्र बलिहार,
रंग रंगीले हैं,
रसिक रसीले हैं,
राधा रमण सरकार,
राधा राधा राधारमणा,
राधारमणा मेरे मनमोहना।।

रंग रंगीले है,
रसिक रसीले है,
राधा रमण सरकार,
राधा राधा राधारमणा,
राधारमणा मेरे मनमोहना।।

स्वर श्री चित्र विचित्र जी महाराज।

रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार Video

रंग रंगीले है रसिक रसीले है राधा रमण सरकार Video

Browse all bhajans by Baba Shri Chitra Vichitra ji Maharaj
See also  लूट के ले गया दिल जिगर, संवारा जादूगर संवारा मेरा संवारा, संवारा मेरा संवारा Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts