रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन लिरिक्स

Rang Tune Prem Ka Jo Mujhpe Chadhaya Hai

रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दीनानाथ मेरी बात।

रंग तूने प्रेम का जो,
मुझपे चढ़ाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

कोई कहे कुछ भी ना,
मुझको फिकर है,
लोक लाज का भी मुझे,
अब तो ना डर है,
लोक लाज का भी मुझे,
अब तो ना डर है,
सिर पे जो हाथ तूने,
अपना फिराया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

मेरे जैसे श्याम तेरे,
दीवाने हजार है,
मुझमे क्या ख़ास देखा,
लुटाया जो प्यारा है,
मुझमे क्या ख़ास देखा,
लुटाया जो प्यारा है,
हर एक साँस ने भी,
यही गुनगुनाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

श्याम तेरे प्रेमियों का,
ऐसा परिवार है,
रिश्ता नहीं है फिर भी,
प्रेम बेशुमार है,
रिश्ता नहीं है फिर भी,
प्रेम बेशुमार है,
तबसे हमें भी तूने,
अपना बनाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

आपके ही नाम से ही,
मेरी पहचान है,
भजनों से मोहित करूँ,
दिया मुझे काम है,
भजनों से मोहित करूँ,
दिया मुझे काम है,
सोच के ही श्याम मेरा,
दिल भर आया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

See also  जन्म लियो कान्हा ने Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

रंग तूने प्रेम का जो,
मुझपे चढ़ाया है,
सच कहूं जीने का,
मजा ही अब आया है,
जिन्दगी में जीने का,
मजा ही अब आया है।।

रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन Video

रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है भजन Video

Singer Sanjay Pareek Ji
Upload By Yadvendra Nama
6367424886

Browse all bhajans by Sanjay Pareek

Browse Temples in India

Recent Posts