रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया लिरिक्स

Rani Radha Ka Dil Tod Gaye Kanhaiya

रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज झिलमिल सितारों का।

रानी राधा का दिल,
तोड़ गये कन्हैया।

रूबाई ऐ री सखी मनमोहन तो,
मुरली को बजा के चले गये,
मैं सोयी थी सुख निदिया में,
वो मुझे जगा के चले गये,
मैंने कहा प्रभु ठहरिए तो,
वो सर को हिला कर चले गये,
उनको तो सूझी वही हंसी,
वो मुझे रुला कर चले गये।

कंधे पे काली कावल,
ओढ़ गये कन्हैया,
रानी राधा का दिल,
तोड़ गये कन्हैया,
रोते और बिलखते हमको,
छोड़ गये कन्हैया,
रानी राधा का दील,
तोड़ गये कन्हैया।।

वेदना सही ना जाए,
विरहा ने भुना है,
श्याम के बिना ब्रज लगे,
हमें सुना सुना है,
कौन सी खता पे मुखड़ा,
मोड़ गये कन्हैया,
रानी राधा का दील,
तोड़ गये कन्हैया।।

आज श्याम प्यारे ये,
नैना थक़ गये है,
राह देखते देखते,
ये पलक पक गये है,
कहानी में कैसा मोड़,
दे गये कन्हैया,
रानी राधा का दील,
तोड़ गये कन्हैया।।

कंधे पे काली कावल,
ओढ़ गये कन्हैया,
रानी राधा का दील,
तोड़ गये कन्हैया,
रोते और बिलखते हमको,
छोड़ गये कन्हैया,
रानी राधा का दील,
तोड़ गये कन्हैया।।

गायक लाडला मोहित।

रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया Video

रानी राधा का दिल तोड़ गये कन्हैया Video

Browse all bhajans by ladla mohit
See also  लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts