रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन लिरिक्स

Riddhi Siddhi Datar Tumse Gaye Devta Haar

रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ना कजरे की धार।

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

देवों में हुई लड़ाई,
मैं बड़ा हूँ तुम छोटे हो,
ब्रह्मा के पास निर्णय को,
आये छोटे मोटे है,
सुनकर के ब्रह्मा ने,
सुनकर के ब्रह्मा ने,
मन ही मन कियो विचार,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

बोले ब्रह्मा श्रष्टि की,
परिक्रमा प्रथम लगाओ,
आए जो सबसे पहले,
वो परम पुरुष कहलाए,
उठ करके दौड़े है,
उठ करके दौड़े है,
सब हो सवार असवार,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

बोले गणेश सृष्टि के,
साक्षात रूप पितु माता,
इनको तज कर क्यो भटके,
ये देव समझ नही आता,
उठ करके पितु मां की,
उठ करके पितु मां की,
करी परिक्रमा भारी,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

सबसे पहले जा करके,
ब्रह्मा को शीश झुकाया,
चतुराई जान पितामह,
हस करके कंठ लगाया,
धन्य धन्य है जय जय हो,
धन्य धन्य है जय जय हो,
तेरे चरण कमल बलिहार,
रिध्धि सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

See also  बोल शिव की जयकार चल हरिद्वार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रिद्धी सिद्धी दातार,
तुमसे गये देवता हार,
तेरी हो रही जय जयकार,
गौरी शंकर के प्यारे।।

गायक आचार्य दयाशंकर।

रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन Video

रिद्धी सिद्धी दातार तुमसे गये देवता हार भजन Video

Browse all bhajans by Acharya Dayashankar

Browse Temples in India

Recent Posts