रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है लिरिक्स

Riddhi Siddhi Wale Ganpati Baba Teri Mahima Bhari Hai

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दीनानाथ मेरी बात।

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,
तेरी महिमा भारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

पूजा में मनुहार कर,
मोदक खिलाऊँ,
घिरत सिंदूर तेरे,
बदन लगाऊं,
प्रेम से उतारूं तेरी,
आरती जो प्यारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

देवों में हो देव,
सारे जग से निराले हो,
गाए जिसकी वंदना,
वो लाभ शुभ वाले हो,
अपना लो या ठुकरा दो,
ये मर्जी तुम्हारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

ये मत सोचो गणपति बाबा,
ऐसे चला जाऊँगा,
तेरे दर पे आ गया हूँ,
लेकर ही कुछ जाऊँगा,
दर्शन दो मेरी जिंदगी की,
अंतिम सांस तुम्हारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

मैं दुखियारा जनम जनम का,
जीवन में अँधियृारा है,
जीवन नैया तेरे आसरे,
मेरा कौन सहारा है,
तार दो या डुबो दो,
ये अर्जी हमारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

नियमपूर्वक गणपति बाबा,
के आए अरदास करे,
कृपा तुम्हारी सदा रहेगी,
ऐसा वो विश्वास करे,
इस जीवन की डोर स्वामी,
हाथ में तुम्हारे है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा,
तेरी महिमा भारी है,
जो तेरे दरबार में आए,
उसकी विपदा टारि है।।

See also  दुःखी दुनियाँ में सुरनायक Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है Video

रिद्धि सिद्धि वाले गणपति बाबा तेरी महिमा भारी है Video

Browse all bhajans by PR Swami

Browse Temples in India

Recent Posts