रुपिया पैसा ना जागीरें ।श्याम भजन।उमा लहरी |
रुपिया पैसा ना जागीरें ।श्याम भजन।उमा लहरी |

रुपिया पैसा ना जागीरें श्याम भजन।उमा लहरी Rupiya Paisa Na by Uma Lahari

रुपिया पैसा ना जागीरें मोहे श्याम मिल जाए काफी है,
बिगड़े बने ये तकदीरे मोहे श्याम मिल जाये काफी है,

बेगैनी ये दुनिया रुसे तू छड़ के ना जाना ,
एक भरोसा तेरा है तू सदा साथ निभाना,
जीना मरना बस का नहीं है सब कुछ तुझपे छोड़ू,
जीते जीते मर जाना अगर तूने दिल को तोडा,
यार मेरा तू ही संवारा प्यार मेरा तू ही संवारा,
बंडवा दो बेड़ियाँ जंजीरे मोहे श्याम मिल जाए काफी है,

झूठी शान और शौख़त के मुझे दरकार नहीं है,
वो पत्थर दिल मूरत है जिस दिल में प्यार नहीं है,
प्यार नहीं वो  सच्चा जिसका दिलबर ही मुँह मोड़े,
हो सच्चा एहसास तो लेहरी पैर खुद व खुद दोहड़े
यार मेरा तू ही संवारा प्यार मेरा तू ही संवारा,
नजरे खुद डुंडा करती है मोहे श्याम मिल जाये काफी है

Browse all bhajans by Uma Lahari
See also  हृदय साफ किया ना अपना राम कहां से पाओगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts