सांवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी भजन लिरिक्स

सांवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी,
सांवरी बनूँगी मैं तो, सांवरी बनूँगी,
सांवरी बनूँगी मैं तो, सांवरी बनूँगी,
नट नागर की मैं तो नागरी बनूँगी,
साँवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी।।



सागर पिया की मैं तो गागरी बनूँगी,
सागर पिया की मैं तो गागरी बनूँगी,
चाँद से पिया की मैं तो चांदनी बनूँगी,
चाँद से पिया की मैं तो चांदनी बनूँगी,
साँवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी।।



रावरे पिया की मैं तो रावरी बनूँगी,
रावरे पिया की मैं तो रावरी बनूँगी,
राग से पिया की मैं तो रागनी बनूँगी,
राग से पिया की मैं तो रागनी बनूँगी,
साँवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी।।



भाव में विभोर मैं तो भावरी बनूँगी,
भाव में विभोर मैं तो भावरी बनूँगी,
पिहा पपीहा मैं तो स्वातिनी बनूँगी,
पिहा पपीहा मैं तो स्वातिनी बनूँगी,
साँवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी।।



सांवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी,
सांवरी बनूँगी मैं तो, सांवरी बनूँगी,
सांवरी बनूँगी मैं तो, सांवरी बनूँगी,
नट नागर की मैं तो नागरी बनूँगी,
साँवरे सलोने की मैं सांवरी बनूँगी।।

Browse all bhajans by Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
See also  नौकर रख लो जी बाबा जी मुझे नौकर रख लो जी | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India