सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है लिरिक्स

Saari Duniya Me Akela Ek Darbar Tumhara Hai

सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है लिरिक्स (हिन्दी)

सारी दुनिया में अकेला,
एक दरबार तुम्हारा है,
हार के आया जो भी शरण में,
तूने दिया सहारा है।।

कलयुग में चर्चा तुम्हारी,
गुण तेरे सब गा रहे,
तेरी चौखट सर झुकाने,
श्याम तेरे दर आ रहे,
सबके मुख एक ही बात,
श्याम हमको प्यारा है,
हार के आया जो भी शरण में,
तूने दिया सहारा है।।

सर झुका दे श्याम चरणों में,
किस्मत तेरी संवर जाए,
एक निशान एक नारियल,
बाबा के चरण चढ़ा जाए,
तू दयालु श्याम धनी,
तूने सबको तारा है,
हार के आया जो भी शरण में,
तूने दिया सहारा है।।

राजू ने अरदास लगाई,
श्याम तेरे चरणों में,
देर ना करना लखदातार,
है किंशुक तेरी शरण में,
ऊं श्री श्याम देवाय नमः,
मंत्र मन में धारा है,
हार के आया जो भी शरण में,
तूने दिया सहारा है।।

सारी दुनिया में अकेला,
एक दरबार तुम्हारा है,
हार के आया जो भी शरण में,
तूने दिया सहारा है।।

सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है Video

सारी दुनिया में अकेला एक दरबार तुम्हारा है Video

Singer Kinshuk Ladla
Writer Rajesh Raju Bhargav
9812413249

Browse all bhajans by Kinshuk Ladla
See also  तेरे से ना छिपे है हालात ये हमारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts