सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन लिरिक्स

Saat Dino Ka Sath Tha Hamara Tumhara

सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज जनम जनम का साथ है।

सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा,
होगी किरपा श्याम की तो,
होगा मिलन दोबारा,
सात दिनो का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।

गीता बनी रामायण,
निति हमें सिखाएं,
काशी मथुरा तीरथ,
चारों धाम नहाए,
कंचन जैसी काया सबको,
मिलती नहीं दोबारा,
सात दिनो का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।

चार दिनों का जीवन,
रहो सभी से मिलकर,
गुलशन में तुम रहना,
कलियों जैसे बनकर,
बेर बुराई तज कर रहना,
रखना भाईचारा,
सात दिनो का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।

दिन दुखी लाचार को,
तुम ना कभी सताओ,
सुन्दर रखो विचार को,
मन में यही बस लाओ,
त्यागी संत वही है जिसने,
अपने मन को मारा,
सात दिनो का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।

सात दिनों का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा,
होगी किरपा श्याम की तो,
होगा मिलन दोबारा,
सात दिनो का साथ था,
हमारा तुम्हारा,
हमारा तुम्हारा।।

स्वर प. विजय कृष्णजी शास्त्री / अविनाश मौर्य।

सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन Video

सात दिनों का साथ था हमारा तुम्हारा भजन Video

Browse all bhajans by Vijay Krushnaji Shastri
See also  फूलों में सज रही है मेरी मईया शेरो वाली | Lyrics, Video | Durga Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts