सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं तेरे सिवा कोई हमारा नहीं

सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं
तेरे सिवा कोई हमारा नहीं

जब से देखा सावरे, जलवा तुम्हारा, दिल तुझ पे है वारा, तेरे हो लिए 
तुमने भी सावरे, मेरी राहों से, चुन चुन कर के कांटे फूल बो दिए
तेरी यह जुदाई गवारा नहीं, 
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं…

जब जब मैं सावरे, दर तेरे आया, बिन मांगे सब पाया, झोली भर गयी
इतना मिला मुझे, जितने के लायक, मैं नहीं था ए मालिक, आँख भर गयी
कैसे मैं कह दूँ तू हमारा नहीं
सावरे बिन तुम्हारे गुजारा नहीं…

मिले मुझ को सांवरे, सेवा तुम्हारी, यह अरज हमारी, ठुकराना ना
कहता है ‘रोमी’, अपनी नज़र से, इक पल के लिए भी घिरना ना
इक पल भी तुझ को विसारा नहीं

https://youtu.be/gF7NKeyHrAo

See also  Raama Naam Ati Mitha Hainn Koi Gaa Ke Dekhley Arey Aa jaate Hainn Rama Koi Bula Ke Dekh Ley Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts