सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया लिरिक्स

Sambhalo Mujhe Sawariya

सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: उड़ जा काले कावा।

केसर चन्दन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहारी,
मीठी मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे है तेरी,
सुनलो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।

जब भी नैया डोली आया,
बनकर माझी तू,
चाल चली फिर तूफानों ने,
रखली बाजी तू,
घटा चढ़ी घनघोर कड़कती,
बिजली बारी बारी,
एक भरोसा तू ही मेरा,
एक भरोसा तू ही मेरा,
सांवरिया गिरधारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।

आस भरोसा तू ही मेरा,
और कहाँ जाऊं,
बाबा कोई भूल हुई तो,
मैं माफ़ी चाहूँ,
दीनो के दातार दयालु,
बैठे छाव तुम्हारी,
तुम बिन कोण हमारो बाबा,
दुनिया मतलब गारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।

चरण चाकरी तेरी करना,
अच्छा लगता है,
लहरी तू रूठे ना बाबा,
डर सा लगता है,
भक्त सदा भगवान भरोसे,
रहता अर्ज गुजारी,
तुम ना रखो लाज तो बाबा,
झूठी महिमा सारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।

केसर चन्दन तिलक विराजे,
मुकुट मनोहारी,
मीठी मीठी मुस्कानों पे,
जाऊं बलिहारी,
ओ हारे के साथी बाबा,
तीन बाण के धारी,
चौखट पर बैठे है तेरी,
सुनलो अरज हमारी,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालो मुझे सांवरिया,
उबारो मुझे सांवरिया,
सम्भालों मुझे सांवरिया।।

सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया Video

सम्भालो मुझे सांवरिया उबारो मुझे सांवरिया Video

See also  आज महाकाल की शादी है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer : umalahari
Lyrics : Shri c.s lahari ji
Music Bawa Gulzar
Vedio : soch creation

Browse all bhajans by Uma Lahari

Browse Temples in India

Recent Posts