Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna, Sanjay Pareek Bhajan - Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna
Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna, Sanjay Pareek Bhajan - Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna

Sanjay Pareek Bhajan – Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna

इतनी किरपा संवारे बनाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना

तू मेरा मैं तेरा बाबा तू राजी मैं राजी,
तेरे नाम पे लिखदी मैंने इस जीवन की बाजी,
लाज तुम्हारे हाथ है बचाए रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
इतनी किरपा संवारे बनाये रखना…..

तेरे प्रेमियों में मन लगता और कही ना लागे,
तेरे दवार के आगे बाबा सब फीका सा लागे,
भजनों की इस भूख को जगाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
इतनी किरपा संवारे बनाये रखना,………

हाथ जोड़ कर करू प्राथना मुझको भूल ना जाना,
तेरे दर पर लगा रहे बस मेरा आना जाना,
दिन पे दिन ये सिलसिला  चलाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना

See also  मेने अर्जी रख दी बाबा | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts