संजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
संजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

संजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए लिरिक्स

Sanjivan Lene Bajrangi Pawan Veg Se Aaye

संजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी।

ये भी देखें लेके संजीवनी संकट को।

संजीवन लेने बजरंगी,
पवन वेग से आए,
पर्वत हाथ उठाए,
पर्वत हाथ उठाए,
ढूंढ ढूंढ कर हार गए जब,
बूटी खोज ना पाए,
पर्वत हाथ उठाए।।

नील गगन में लगा की मानो,
एक भूचाल सा आया,
समझ के दानव भाई भरत ने,
झटपट तीर चलाया,
पाँव में तीर लगा वो घायल,
हो के धरा पे आए,
पर्वत हाथ उठाए,
पर्वत हाथ उठाए।।

मुझे से राम का नाम सुना तो,
भरत यूँ पूछन लागे,
कौन हो तुम और कहाँ से आए,
जाना कहाँ है आगे,
लक्ष्मण की मूर्छा का किस्सा,
हनुमत उन्हें सुनाए,
पर्वत हाथ उठाए,
पर्वत हाथ उठाए।।

सुबह की पहली किरण से पहले,
मुझको वहां है जाना,
घायल कैसे उड़ पाएगा,
भाई जरा बताना,
भरत जी बोले तीर पे बैठो,
ये तुमको पहुंचाए,
पर्वत हाथ उठाए,
पर्वत हाथ उठाए।।

सूरज उगने वाला था प्रभु,
राम का दिल घबराया,
उसी समय संजीवन लेकर,
कपि वहां पर आया,
हर्ष कहे रघुनन्दन उनको,
अपने गले लगाए,
पर्वत हाथ उठाए,
पर्वत हाथ उठाए।।

संजीवन लेने बजरंगी,
पवन वेग से आए,
पर्वत हाथ उठाए,
पर्वत हाथ उठाए,
ढूंढ ढूंढ कर हार गए जब,
बूटी खोज ना पाए,
पर्वत हाथ उठाए।।

Singer Swati Agarwal

संजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए Video

संजीवन लेने बजरंगी पवन वेग से आए Video

See also  माई बिटिया घर की लाडली हो माँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Swati Agarwal

Browse Temples in India

Recent Posts