संकट मोचन नाम तिहारो मेरे भी संकट टाल Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
संकट मोचन नाम तिहारो मेरे भी संकट टाल Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

संकट मोचन नाम तिहारो मेरे भी संकट टाल लिरिक्स

Sankat Mochan Naam Tiharo Mere Bhi Sankat Taal

संकट मोचन नाम तिहारो मेरे भी संकट टाल लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: चांदी जैसा रंग तेरा।

संकट मोचन नाम तिहारो,
मेरे भी संकट टाल,
एक तू ही बलवान रे बजरंग,
हे अंजनी के लाल।।

सौ योजन का लांघ समुंदर,
सीता की सुध लाए,
बाग अशोक उजाड़ा तुमने,
मधुर मधुर फल खाए,
जो भी तुमको पकड़ने आए,
उसको मार भगाए,
एक लात में यमपुर भेजा,
वो रावण का दास,
एक तू ही बलवान रे बजरंग,
हे अंजनी के लाल।।

मेघनाथ ने लक्ष्मण जी पर,
शक्ति बाण चलाया,
संजीवन बुटी लाने का,
तुमने बीड़ा उठाया,
रात ही रात में बूटी लाए,
धन्य तुम्हारी माया,
तुमने लखन जिवाये हनुमत,
कर दिया बड़ा कमाल,
एक तू ही बलवान रे बजरंग,
हे अंजनी के लाल।।

राम लखन को चुराके ले गया,
अहिरावण पाताल,
उनकी रक्षा करने खातिर,
पहुंच गए तत्काल,
तेरे सामने बजरंग उनकी,
गली ना कोई दाल,
उनकी बलि चढ़ाकर तुमने,
कर दी उल्टी चाल,
एक तू ही बलवान रे बजरंग,
हे अंजनी के लाल।।

संकट मोचन नाम तिहारो,
मेरे भी संकट टाल,
एक तू ही बलवान रे बजरंग,
हे अंजनी के लाल।।

संकट मोचन नाम तिहारो मेरे भी संकट टाल Video

संकट मोचन नाम तिहारो मेरे भी संकट टाल Video

Browse all bhajans by Lala Ram Saini
See also  भोला नही माने रे नहीं माने मचल गए नचबे को भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts