Sanwali Surat pe dil Mohan Diwana, Sanwali Surat pe dil Mohan Diwana ho gaya by Sanju Sharma
Sanwali Surat pe dil Mohan Diwana, Sanwali Surat pe dil Mohan Diwana ho gaya by Sanju Sharma

Sanwali Surat pe dil Mohan Diwana ho gaya by Sanju Sharma

सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया ।
दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा ।
तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी ।
तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी ।
तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी ।
तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा ।
तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी ।
तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया ॥

एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे ।
तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया ॥

See also  तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts