सांवरिया कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे बुलाते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सांवरिया कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे बुलाते है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सांवरिया कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे बुलाते है लिरिक्स

Sanwariya Kar Do Beda Paar Aaj Hum Tumhe Bulate Hai

सांवरिया कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे बुलाते है लिरिक्स (हिन्दी)

सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है,
तुम्हे बुलाते है,
ओ बाबा शीश झुकाते है,
साँवरिया कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है।।

सबकी नैया पार लगाते,
सारे बिगड़े काम बनाते,
मेरी बारी तरस ना खाते,
नैया पड़ी मजधार,
आज हम तुम्हे मनाते है,
साँवरिया कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है।।

हारे के हो तुम ही सहारे,
बस इतनी सी अर्जी प्यारे,
संकट दूर भगा दे सारे,
जपे तुम्हारे नाम की माला,
ध्यान लगाते है,
साँवरिया कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है।।

कलयुग के तुम देव निराले,
गिरते को तू पल में संभाले,
पार लगा दे खाटू वाले,
बड़े बड़े पापी तारे,
जो शरण में आते है,
साँवरिया कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है।।

पल भर में करता सुनवाई,
सारी दुनिया करे बड़ाई,
मेरी बारी क्यों देर लगाई,
हाथ जोड़कर हम सब तेरा,
ध्यान लगाते है,
साँवरिया कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है।।

सांवरिया कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है,
तुम्हे बुलाते है,
ओ बाबा शीश झुकाते है,
साँवरिया कर दो बेडा पार,
आज हम तुम्हे बुलाते है।।

सांवरिया कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे बुलाते है Video

सांवरिया कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हे बुलाते है Video

See also  पग घुंघरू बाँध मीरा नाची रे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by Upasana Mehta

Browse Temples in India

Recent Posts