संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है लिरिक्स

Sanyam Ka Ye Path Bhaiya Aatam Ka Thikana Hai

संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज बाबुल का ये घर।

संयम का ये पथ भैया,
आतम का ठिकाना है,
बनके संयमी एक दिन,
तुझे शिवपुर जाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

दादा के दुलारे हो,
दादी के प्यारे हो,
रिस्ते ये दुनिया के,
सब छोड़ के जाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

पापा तेरे दिल का मैं,
प्यारा सा टुकड़ा हूँ,
छोड़ दुनियादारी को,
घर आतम सजाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

मैय्या पे क्या बित रही,
दुनिया वाले क्या जाने,
कलेजे के टुकड़े को,
अपने हाथों रवाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

बहना तेरा भाई हूँ,
पर एक मुसाफिर हूँ,
दुनिया का बसेरा तो,
आखिर भूल जाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

भैय्या मेरे जीवन मे,
तेरी याद सदा रहेगी,
अपना ये मानस तो,
ज्ञानिसा बनाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

संयम का ये पथ भैया,
आतम का ठिकाना है,
बनके संयमी एक दिन,
तुझे शिवपुर जाना है,
संयम का यह पथ भैय्या,
आतम का ठिकाना है।।

Singer Bhikham Jain

संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है Video

संयम का ये पथ भैया आतम का ठिकाना है Video

See also  कण कण में श्याम | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by Bhikham Jain

Browse Temples in India

Recent Posts