सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम लिरिक्स

Sara Jag Hai Preet Parai Maa Ka Charan Sukh Dham

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज चांदी जैसा रंग है।

शत शत वंदन माँ चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम,
सारा जग है प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम,
सारा जग हैं प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम।।

कष्ट पड़े जब देवों पे माँ,
तूने लाज बचाई,
जब जब पाप बढ़े धरती पर,
रूप बदलकर आई,
अष्टभुजी माँ विंध्यवासिनी,
दुर्गा तू ही कहाई,
पाप नाशिनी मैया करती,
भक्तों के शुभ काम,
सारा जग हैं प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम।।

शस्त्र को धारण करने वाली,
जगदम्बा तू महान,
सिंह वाहिनी मैया तू,
भक्तों की बढ़ाती शान,
सब पर सुख बरसा के मैया,
करती दया की दान,
कष्ट मिटा के दूर करो माँ,
काली घटा की शान,
सारा जग हैं प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम।।

तेरी चरण धूलि तो मैया,
सोए भाग्य जगाए,
तेरी कृपा दृष्टि से अम्बे,
जीवन में सुख आए,
नवदुर्गा नवरूप तेरे,
तू शिवशक्ति कहलाए,
सुन्दर रूप स्वरूपों वाली,
सभी जपे तेरा नाम,
सारा जग हैं प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम।।

शत शत वंदन माँ चरणों में,
कोटि कोटि प्रणाम,
सारा जग है प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम,
सारा जग हैं प्रीत पराई,
माँ का चरण सुखधाम।।

Singer Dhiraj Kant Ji

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम Video

सारा जग है प्रीत पराई माँ का चरण सुखधाम Video

See also  बूटी ला दे रे बालाजी बूटी ला दे रे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Dhiraj Kant

Browse Temples in India