ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार लिरिक्स

Sawariya Sarkar Meri Naav Padi Majhdhar

ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज ना कजरे की धार।

ओ सांवरिया सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैया कर दो ना।।

लहरों के श्याम थपेड़े,
मेरी नाव ना सहने पाए,
ओ चिर बढ़ाने वाले,
क्यों ना हाथ तेरे बढ़ पाए,
मेरी नैया ओ खिवैया,
अब कर दो भव से पार।
ओ सांवरिये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैया कर दो ना।।

इस वक्त में मेरे मोहन,
कोई भी काम ना आए,
गर तू चाहे तो बाबा,
मेरी नाव भवर ना जाए,
है हवाले अब बचाले,
ना कर देना इंकार।
ओ सांवरिये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैया कर दो ना।।

स्वार्थ के इस जग में,
किससे है किसकी यारी,
मैं क्या जानू अब मोहन,
क्या होती रिश्तेदारी,
ओम ऐसा श्याम जैसा,
ना कोई पालनहार।
ओ सांवरिये सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैया कर दो ना।।

ओ सांवरिया सरकार,
मेरी नाव पड़ी मजधार,
और टूट गई पतवार,
किनारे नैया कर दो ना,
किनारे नैया कर दो ना।।

?inger Anant Goenka

ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार Video

ओ सांवरिया सरकार मेरी नाव पड़ी मजधार Video

See also  रूठ कर मुझसे प्रभु यूँ चले जाओगे तुम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Anant Goenka

Browse Temples in India

Recent Posts