शेर पे सवार है मैया आने को तैयार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
शेर पे सवार है मैया आने को तैयार है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Presenting the powerful devotional bhajan “Sher Pe Sawar Hai”, written and soulfully sung by Ambrish Kumar from Mumbai. This bhajan is a tribute to the goddess riding the lion, symbolizing her strength and protection for her devotees.

Let the divine energy of this song uplift your spirit and fill your heart with faith and devotion!

शेर पे सवार है मैया आने को तैयार है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: गोरी है कलाइयां।

शेर पे सवार है,
मैया आने को तैयार है,
कोई दिल से,
बुलाने वाला चाहिए।।

यूं तो बुलाने वाले,
लाखों है कतार में,
उनके ही घर ये जाती,
जो पागल है प्यार में,
करती ये प्यार है,
और चाहती भी प्यार है,
कोई दिल से,
निभाने वाला चाहिए।।

जितनी लगन है हमको,
मैया को बुलाने की,
उससे से भी ज्यादा इच्छा,
है खुद माँ की आने की,
बड़ी बेकरार है,
ये तो करे इंतजार है,
कोई दिल में,
बिठाने वाला चाहिए।।

पलके बिछाए खड़े है,
हम तेरे प्यार में,
एक बर तो आजा मैया,
मेरे परिवार में,
मूड़ के न जाओगी,
तुम यहीं रह जाओगी,
कोई अम्बरीष,
बहाना ना बनाइये,
मेरे ही घर में रह जाइये,
भगतों के घर में रह जाइये।।

शेर पे सवार है,
मैया आने को तैयार है,
कोई दिल से,
बुलाने वाला चाहिए।।

शेर पे सवार है मैया आने को तैयार है Video

शेर पे सवार है मैया आने को तैयार है Video

🎶 Bhajan: Sher Pe Sawar Hai
✍️ Lyrics & Singer: Ambrish Kumar, Mumbai

See also  दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Ambrish Kumar

Browse Temples in India

Recent Posts