शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन लिरिक्स

Sherawali Meri Maa Bhawani Jara

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मेरे रश्के।

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम,
नजरे भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूँ दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी मां भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम।।

तू बुला ना बुला,
माँ मैं आता रहूं,
सिलसिला उम्र भर ये,
निभाता रहूं,
दूर चौखट से तेरी,
ना जाऊँ कहीं,
प्यास आँखों की,
अपनी बुझाता रहूं,
शेरावाली मेरी मां भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम।।

मेरे अपनों ने मुझको,
ना कुछ भी दिया,
छीन ली हर ख़ुशी,
मुझको ठुकरा दिया,
आरजू है यही बस,
मेरे दिल की माँ,
तेरे चरणों में निकले,
माँ मेरा ये दम,
शेरावाली मेरी मां भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम।।

कर मेहर दास पर,
माँ तू इनती दया,
अपने चरणों की,
सेवा में मुझको लगा,
तू है करुणामई,
तू है ममतामई,
नाम का तेरे,
गुणगान गाते है हम,
शेरावाली मेरी मां भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम।।

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम,
नजरे भूले से मेरी,
उठे जिस तरफ,
कर लूँ दीदार तेरा हो,
इतना करम,
शेरावाली मेरी मां भवानी जरा,
अपनी रहमत का करदे,
तू मुझपे करम।।

Singer Mukesh Kumar Meena

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन Video

शेरावाली मेरी माँ भवानी जरा भजन Video

See also  देखो सूरज की किरणे बिखरने लगी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Mukesh Kumar Meena

Browse Temples in India

Recent Posts