शिखरजी वाले पारस बाबा जैन भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
शिखरजी वाले पारस बाबा जैन भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

शिखरजी वाले पारस बाबा जैन भजन लिरिक्स

Shikharji Wale Paras Baba

शिखरजी वाले पारस बाबा जैन भजन लिरिक्स (हिन्दी)

शिखरजी वाले पारस बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

दोहा जमाने में कहाँ,
टूटी हुई तस्वीर बनती है,
तेरे दरबार में,
बिगड़ी हुई तकदीर बनती है।

तारीफ तेरी निकली है दिल से,
आई है लब पे बन के कवाली,
शिखरजी वाले पारस बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली,
लब पे दुआए आँखों में आंसू,
दिल में उम्मीदें पर झोली खाली,
शिखरजी वालें पारस बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

ओ मेरे पारस देवा,
तेरे सब नाम लेवा,
जुदा इंसान सारे,
सभी तुझ को है प्यारे,
सुने फरियाद सब की,
तुझे है याद सब की,
अमीरों का सहारा,
गरीबो का गुजारा,
तेरी रहमत का किस्सा बयान,
अब हम करे क्या,
दो दिन की दुनिया,
दुनिया है गुलशन,
सब फूल कांटे,
तू सब का माली,
शिखरजी वालें पारस बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

निराली शान तुझमें,
दिखे भगवान तुझमें,
तुझे सब मानते है,
तेरा दर जानते हैं,
चले आते है दौड़े,
जो खुशकिस्मत है थोड़े,
जिसे सब ने निकाला,
उसे तूने संभाला,
तू बिछड़ो को मिलाये,
बुझे दीपक जलाए,
ये गम की रातें,
राते ये काली,
इनको बनादे बाबा,
होली दीवाली,
शिखरजी वालें पारस बाबा,
आया है तेरे दर पे सवाली।।

Singer Awshesh Jain

शिखरजी वाले पारस बाबा जैन भजन Video

शिखरजी वाले पारस बाबा जैन भजन Video

Browse all bhajans by Awshesh Jain
See also  तेरे जैसा यार कहां | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts