shiv aradhana -, Shiv Aradhana - Mann Mera Mandir Shiv Meri Puja
shiv aradhana -, Shiv Aradhana - Mann Mera Mandir Shiv Meri Puja

Shiv Aradhana – Mann Mera Mandir Shiv Meri Puja

ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय

सत्य है ईश्वर शिव है जीवन
सुन्दर ये संसार है तीनों लोक है
तुझमे तेरी माया अपरम्पार है

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो

मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा ||
शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम
मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा ||

पार्वती जब सीता बन कर जय श्री राम के सम्मुख आई ||
राम उनको माता कहकर शिव शंकर की महिमा गयी
शिव भक्ति में सब कुछ सूझा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

तेरी जटा से निकली गंगा और गंगा ने भीष्म दिया है ||
तेरे भक्तों की शक्ति ने सारे जगत को जीत लिया है
तुझको सब देवोँ ने पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

मन मेरे मंदिर शिव मेरी पूजा शिव से बड़ा नहीं कोई दूजा
बोल सत्यम शिवम बोल तू सुन्दरम मन मेरे शिव की महिमा के गुण गाये जा

ओम नमः शिवाय नमो
ओम नमः शिवाय नमो। |||….

See also  ओलुडी आवे ओ म्हाने आपरी ओ मारा बीर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts