श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन लिरिक्स

Shringar Kanhaiya Ka Bada Pyara Lagta Hai

श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज क्या खूब लगती हो।

श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुन्दर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृँगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

अधरों पे सजे है मुरली,
हम भक्तो की नींदें इसने हरली,
नैनो से करे है घायल,
ये रूप निरख हो गए तेरे कायल,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुन्दर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृँगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

क्यों होंठ रचाई लाली,
दीवानों के मन को मोहने वाली,
हौले से तेरा मुस्काना,
हम भक्तों को कर देता दीवाना,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुन्दर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृँगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

घुंगराले केश है लटके,
श्रृंगार तेरा आज सजा है हटके,
मनमोहक अदा निराली,
कहे हर्ष हमें वश में करने वाली,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुन्दर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृँगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

श्रृंगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है,
सजधज के औरों से ये,
न्यारा लगता है,
तीनों लोक में सुन्दर,
श्याम हमारा लगता है,
श्रृँगार कन्हैया का,
बड़ा प्यारा लगता है।।

Singer Sachin Aggarwal

श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन Video

श्रृंगार कन्हैया का बड़ा प्यारा लगता है भजन Video

See also  नन्द के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Sachin Aggarwal

Browse Temples in India

Recent Posts