श्याम का जन्मदिन है के आया बड़ा शुभ दिन है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम का जन्मदिन है के आया बड़ा शुभ दिन है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम का जन्मदिन है के आया बड़ा शुभ दिन है लिरिक्स

Shyam Ka Janamdin Hai

श्याम का जन्मदिन है के आया बड़ा शुभ दिन है लिरिक्स (हिन्दी)

मेरी ख़ुशियों का रहा ना ठिकाना,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
के आया बड़ा शुभ दिन है,
सब मिलकर ढोल बजाओ,
श्याम का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है,
मेरे बाबा का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है।।

कोई मेवा मिश्री कोई,
छप्पन भोग ले आया है,
जैसी जिसकी श्रद्धा उसने,
वैसा भोग बनाया है,
मिष्ठान तो बस है बहाना,
इसे मीठे मीठे भजन सुनाना,
के आया बड़ा शुभ दिन है,
सब मिलकर ढोल बजाओ,
खाटू वाले का जन्मदिन है,
मेरे बाबा का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है।।

भारत के कोने कोने से,
आए कितने बाग़े है,
फूलों के श्रृंगार में तू,
प्यारा कितना लागे है,
ये श्रृंगार तो बस है बहाना,
भावों से इनको सजाना,
के आया बड़ा शुभ दिन है,
सब मिलकर ढोल बजाओ,
खाटू वाले का जन्मदिन है,
मेरे बाबा का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है।।

कोई मेरे सांवरे की,
नजर उतारो जी,
कोई थूथकारा डारो,
लूण राई वारो जी,
राज निरख रहा है ज़माना,
देखो और ना बनाओ जी दीवाना,
के आया बड़ा शुभ दिन है,
सब मिलकर ढोल बजाओ,
खाटू वाले का जन्मदिन है,
मेरे बाबा का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है।।

मेरी ख़ुशियों का रहा ना ठिकाना,
मैं तो झूम झूम गाऊँ ये तराना,
के आया बड़ा शुभ दिन है,
सब मिलकर ढोल बजाओ,
श्याम का जन्मदिन है,
खाटूवाले का जन्मदिन है,
मेरे बाबा का जन्मदिन है,
खाटू वाले का जन्मदिन है।।

See also  कल तक मीरा तेरी दीवानी थी आज मेरी बारी है | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

श्याम का जन्मदिन है के आया बड़ा शुभ दिन है Video

श्याम का जन्मदिन है के आया बड़ा शुभ दिन है Video

Voice & Lyrics Raj Pareek

Browse all bhajans by raj pareek

Browse Temples in India