श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है लिरिक्स

Shyam Naam Ki Kamai Mere Kaam Aa Rahi Hai

श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: महाकाल की गुलामी।

खाटू वाले की कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
श्याम नाम की कमाई,
मेरे काम आ रही है।।

खाटू की भक्ति का,
एक ही है कायदा,
इसमें तो मिले बस,
फायदा ही फायदा,
करता हूँ मैं भक्ति,
श्याम तेरे नाम की,
और बिगड़ी बना दे बाबा,
मेरे नाम की,
श्याम नाम की कमाईं,
मेरे काम आ रही है।।

खाटू श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम,
जो भी आता खाटू धाम,
बनते बिगड़े उसके काम,
ये तो हारे का है सहारा,
ये सहारा ये सहारा,
ये तो हारे का सहारा,
बाबा श्याम है हमारा,
ये तो हारे का सहारा,
बाबा श्याम है हमारा,
खाटू श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम मेरे,
बाबा श्याम।।

इनके फूलों का श्रृंगार,
ये तो भरते है भंडार,
जो भी करते भक्ति इनकी,
करते ये उद्धार,
मेरे खाटू वाले श्याम,
मेरे खाटू वाले श्याम।।

खाटू की सवारी आयी,
श्याम की सवारी,
लीले घोड़े चढ़के आयी,
मेरे श्याम की सवारी,
लीले घोड़े चढ़के आयी,
मेरे श्याम की सवारी।।

केसर तिलक लगाकर बाबा,
मोरछड़ी लहराए,
तीन बाण धारी,
लीले घोड़े चढ़के आए,
देखो मोहिनी मूरतिया,
श्याम की सवारी,
देखो मोहिनी सुरतिया,
श्याम की सवारी।।

See also  तुम्हारी याद आती है बताओ क्या करे मोहन | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

खाटू वाले की कृपा से,
एक दम मस्त जिंदगी है,
गुजरा हूँ जिधर से,
मुझे इज्जत ही मिली है,
श्याम नाम की कमाई,
मेरे काम आ रही है।।

श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है Video

श्याम नाम की कमाई मेरे काम आ रही है Video

Browse all bhajans by Kishan Bhagat

Browse Temples in India

Recent Posts