श्याम पे विश्वास कर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम पे विश्वास कर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम पे विश्वास कर भजन लिरिक्स

Shyam Pe Vishwas Kar

श्याम पे विश्वास कर भजन लिरिक्स (हिन्दी)

ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

इनको पा ले और रिझा ले,
सादगी भरे भाव से,
भाव से जो भी खिला दे,
खा लेंगे बड़े चाव से,
रूठे चाहे जग ये सारा,
तू इन्हे ना निराश कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

सुख में तेरे संग चलेंगे,
दुःख में सब मुख मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे बनकर,
तेरा ही दिल तोड़ेंगे,
देते हैं भगवन को धोखा,
बन्दे की ना बात कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
श्याम से ये बोल दे,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
बाबा से ये बोल दे,
भेद अपने मन के सारे,
इनके आगे खोल दे,
इनसे कह दे भाव से प्रभु,
आके मन में वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

टिन्के को भी एक भगत ने,
रास्ता था दिखला दिया,
हार गया था जो वो जग से,
बाबा से मिलवा दिया,
श्याम से तुझको जो मिला दे,
ऐसे भगत की तलाश कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।

श्याम पे विश्वास कर भजन Video

श्याम पे विश्वास कर भजन Video

See also  बांके बिहारी तेरे नाल वे मैं ता ला लईया अखिया, श्याम सुन्दर दे नाल वे मैं ता ला लईया अखिया,भजन लिरिक्स
Browse all bhajans by Tinka Soni

Browse Temples in India

Recent Posts